यातायात पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने यातायात नियमों का पालन नही करने वाले वाहन चालकों पर की जा रही कार्यवाही
धमतरी। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशानुसार उप पुलिस अधीक्षक यातायात मोनिका मरावी के नेतृत्व में दुर्घटनारहित सुगम, सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है।
यातायात नियमों का पालन नही करने से सड़क दुर्घटना की घटना घटित होती है, सड़क दुर्घटना में दुर्घटना मृत्यु में कमी लाने, आमजन एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन कराने के उद्देश्य से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में विगत 02 माह में 2104 वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई है, इसके अतिरिक्त 684 वाहन चालकों के विरूद्ध इस्तागासा तैयार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया है।
कार्यवाही में बिना हेलमेट के चलने वाले 92 वाहन चालक, बिना सीटबेल्ट के 413, बिना लायसेंस के 24, मालयान में सवारी में बिठाकर चलने वाले 100 वाहन चालक, तीन सवारी चलनें वाले 227,, प्रेशर हार्न का प्रयोग कर वाहन चलाने वाले 125 वाहन चालक, तेजगति से वाहन चलाने वाले 39 वाहन चालकों, शराब सेवन कर चलने वाले 40 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।
उक्त कार्यवाही से निश्चय ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयेगी एवं वाहन चालकगण यातायात नियमों के पालन करेगें, यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। यातायात पुलिस सभी आमजन, वाहन चालको से अपील करती है कि यातायात नियमों का पालन करें और असुविधा से बचें।