स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में शानदार जीत दर्ज की है। भारतीय क्रिकेट टीम ने दुबई में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया।
टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 251 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से मिचेल ने सबसे अधिक 63 रन का योगदान किया। साथ ही ब्रेसवेल ने 51, रचिन रविंद्र ने 37, फिलिप्स ने 34 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 49 ओवर में 6 विकेट खोकर 254 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीत लिया। भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 76, श्रेयश ने 48 रन बनाए।
