धमतरी। कुरुद के नमस्कार चौक के पास अपने घर में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बेचने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 2.373 किलो ग्राम गांजा जब्त किया है। जिसकी कीमत करीब 24,000 रूपये बताई जा रही है। साथ ही बिक्री रकम 120 रूपये भी जब्त किया है। आरोपी के विरुद्ध थाना कुरुद में धारा 20 (ख) एनडीपीएस.एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना कुरुद को मुखबिर से सूचना मिली कि सूर्य नमस्कार चौक में जय राम नेताम अपने घर में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बेच रहा है। सूचना पर पुलिस थाना कुरूद ने दबिश देकर आरोपी जय नेताम को अपने आंगन में एक प्लास्टिक के बोरी के अंदर हरा व सफेद रंग की पॉलीथिन में रखकर अवैध गांजा बेचते हुए पकड़ा, गांजा खरीदने वाले ग्राहक पुलिस को देखकर भाग गये। आरोपी के पास से 2.373 किलो ग्राम गांजा जब्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध नारकोटिक्स एक्ट के कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।