धमतरी। ग्राम बोदलबाहरा में अवैध कच्ची महुआ शराब बनाकर बेचने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 25 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया है। जिसकी कीमत 5000 रुपये बताई जा रही है। साथ ही बिक्री रकम 400 रुपये भी जब्त किया है। दोनों आरोपीगण के विरुद्ध थाना मगरलोड में धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
मिली जानकारी के अनुसार थाना मगरलोड पुलिस ने ग्राम बोदल बाहरा में हेमिन बाई नागरची को अपने घर में बाथरूम के पीछे अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया । जिसके पास से 15 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया। जिसकी कीमत 3000 रूपये बताई जा रही है। साथ ही बिक्री रकम 200 रुपये भी जब्त किया।
इसी प्रकार पुलिस ने ग्राम बोदल बाहरा में ही राधेश्याम गांड़ा को अपने घर में बाड़ी में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ा। जिसके पास से 10 लीटर महुआ शराब जब्त किया। जिसकी कीमत 2000 रूपये बताई जा रही है। साथ ही बिक्री रकम 200 रुपये भी जब्त किया। आरोपियों के विरुद्ध थाना मगरलोड में अपराध क्र.36/25 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर कार्यवाही की जा रही है।