धमतरी। नशीली दवाई बिक्री करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चारों आरोपियों के पास से 2930 टेबलेट जब्त किया है। जिसकी कीमत 7087.67 रूपये बताई जा रही है। साथ ही बिक्री रकम 14170 रूपये, ईक्को कार भी जब्त किया है। आरोपियों के विरुद्ध थाना कुरूद में धारा 22 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार संक्षिप्त विवरण धमतरी पुलिस थाना कुरूद को मुखबिर से सूचना मिली कि खेल मैदान कुरूद में एक ईक्को कार क० CG 28 K 1666 में कुछ व्यक्ति अवैध रूप से नशीली दवाई रखकर बिकी कर रहे है। सूचना पर पुलिस ने खेल मैदान कुरूद मंच के पास घेराबंदी कर आरोपी दुर्गेश चंद्राकर, अमित कुमार यादव, राकेश मारकंडे, भुनेश्वर प्रसाद साहू को गिरफ्तार किया। पुलिस ने ईक्को कार क्र० CG 28 K 1666 की तलाशी लेने पर ALRIF-0.5 NR Alprazolam Tablets I.P. 0.5 MG की 293 पत्ता टेबलेट जब्त किया। साथ ही बिक्री रकम 14170 रूपये एवं ईक्को कार क्र० CG 28- K-1666 को भी जब्त किया गया है। चारों आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।