Dhamtari : चोरी के मामले में 5 वर्ष से फरार आरोपी गिरफ्तार

धमतरी। चोरी के मामले में 5 साल से फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल आरोपी ने वर्ष 2020 के 13 टीन रिफांइड तेल व 01 टिन कतरी की चोरी की थी। चोरी के मामले में दो आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका था।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी विजय कोटवानी ने 23.04.2020 को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 13 टीन रिफांइड तेल व 01 टिन कतरी की दुकान से अज्ञात चोर द्वारा चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान अन्य दो आरोपियों की पतासाजी के लिए लगातार मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी शंकर ढीमर एवं रवि नेताम को गिरफतार किया जा चुका था एवं एवं दोनों आरोपियों के कथन के आधार पर एक अन्य अन्य आरोपी वांटेड उर्फ सोनू ध्रुव का पतासाजी किया जा रहा था, जो लगातार घर से फरार होने व आरोपी के हरसंभव प्रयास बाद नहीं मिला। जिसको मुखबिर लगाकर लगातार प्रयास के बाद आरोपी वाटेंड उर्फ सोनू ध्रुव पिता गोपाल ध्रुव उम्र 25 साल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Leave a Comment

Notifications