धमतरी। सिटी पार्क धमतरी में अवैध रूप से गांजा बेचती महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिला के पास से 330 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त किया है। जिसकी कीमत 3,000 रूपये बताई जा रही है। साथ ही नगदी रकम 200 रूपये भी जब्त किया गया है। आरोपिया के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार धमतरी पुलिस थाना कोतवाली को मुखबिर से सूचना मिली कि एक महिला सिटी पार्क के पास विंध्यवासिनी वार्ड धमतरी में लोगों को अवैध रूप से गांजा विक्रय कर रही है। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने तत्काल सिटी पार्क धमतरी पहुंचकर आरोपिया आरती रजक को गिरफ्तार किया। आरोपिया के पास से एक पीला रंग के कपड़े के थैला के अंदर 330 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया। आरोपिया को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया हैं।