धमतरी। दो अलग -अलग जगहों में धारदार चाकू लहराते हुए लोगों को डरा धमका रहे दो आरोपियों को धमतरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के पास से धारदार चाकू जब्त किया गया है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली में धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना सिटी कोतवाली पेट्रोलिंग को मुखबिर से सूचना मिली कि गोलबाजार धमतरी के पास उदय सिंग नेताम नाम का व्यक्ति अपने हाथ में एक धारदार चाकू को लहराते हुये आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने धारदार हथियार चाकू को लहराते हुए आरोपी उदय सिंह नेताम को गिरफ्तार किया । पुलिस ने आरोपी के पास से धारदार चाकू जब्त किया है।
इसी प्रकार थाना सिटी कोतवाली पेट्रोलिंग को मुखबिर से सूचना मिली कि पोस्ट ऑफिस वार्ड,गौरव पथ धमतरी के पास भोला साहू नाम का व्यक्ति अपने हाथ में एक धारदार चाकू को लहराते हुये आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है। सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी भोला साहू को गिरफ्तार किया ।