Dhamtari : जीएडी कॉलोनी के रास्ते पर पड़े मुरूम-रेत हटेंगे, खुलेगा रास्ता

कलेक्टर ने एसडीएम को दिए निर्देश, श्री मिश्रा ने जनदर्शन में सुनीं आमजनों की समस्याएं, किया समाधान

धमतरी। जीएडी कॉलोनी के आम रास्ते को मुरूम और रेत हटाकर जल्द ही कॉलोनीवासियों के आने-जाने के लिए खोल दिया जाएगा। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने आज जनदर्शन में मिली शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश धमतरी के एसडीएम को दिए हैं। कॉलोनीवासियों ने आज जनदर्शन में कलेक्टर कार्यालय में इस संबंध में आवेदन देकर रास्ता बंद होने की शिकायत की थी।

कॉलोनीवासियों ने बताया कि कुछ व्यक्तियों द्वारा कलेक्टर निवास के पीछे वाले रास्ते पर मुरूम-रेत डालकर उसे बंद कर दिया गया है, जिससे जीएडी कॉलोनी के पीछे रहने वाले लगभग 40 परिवारों को आने-जाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रास्ता बंद होने के कारण स्कूल की बसें भी नहीं आ पा रहीं हैं, जिससे बच्चों को स्कूल तक पहुंचने में भी परेशानी हो रही है। कलेक्टर श्री मिश्रा ने इस पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश एसडीएम को दिए हैं।

आज जनदर्शन में दूर-दराज से बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं और मांगे लेंकर कलेक्टोरेट पहुंचे। कलेक्टर श्री मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों ने भी इन समस्याओं और मांगों को सुना और उनका निराकरण किया। आज लगभग 64 आवेदन जनदर्शन में मिले।

आज जनदर्शन में आए लोगां ने पानी निकासी के लिए पक्की नाली, शौचालय निर्माण करने, रास्ते को कब्जाधारियों से मुक्त कराने से लेकर श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ दिलाने तक की मांग अपने आवेदनों में की। ग्राम गिधावा के बंधनसिंह नेताम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत आवास की बची हुई राशि दिलाने की मांग की। कलेक्टर ने इस प्रकरण पर जांच कर राशि विलंब होने का कारण बताने और नियमानुसार राशि संबंधित हितग्राही को दिलाने की कार्रवाई करने के लिए जनपद पंचायत के सीईओ को निर्देशित किया। इसी तरह ग्राम गोबरा के बेनीराम साहू ने अपनी भूमि का रिकॉर्ड दुरूस्त करने के लिए गुहार लगाई। चन्द्राकर समाज के प्रतिनिधियों ने ग्राम उड़ेना में सामाजिक भवन के लिए आरक्षित भूमि का सीमांकन जल्द से जल्द करने की मांग की। कलेक्टर ने दोनों प्रकरणों में धमतरी और कुरूद के तहसीलदारों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

जनदर्शन में महिला कल्याण मछुआरा निषाद समिति डाही ने गांव के तालाब को लीज पर देने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने इस पर मछलीपालन विभाग के अधिकारियों को परीक्षण कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी तरह झांझरकेरा ग्राम पंचायत में मिडिल स्कूल के नए भवन के लिए भी आवेदन जनदर्शन में प्राप्त हुआ। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूल के पुराने भवन की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया कि यदि पुराने भवन की स्थिति अति जर्जर हो और उसमें स्कूल संचालित करना संभव ना हो तो नये भवन के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाए।

Leave a Comment

Notifications