ट्रांसजेंडर व्यक्तियों से संबंधित कानून और नीतियों पर कार्यशाला का आयोजन

जनप्रतिनिधि, शासकीय अधिकारी व समुदाय के सदस्यों ने किया परिचर्चा
सांस्कृतिक कार्यक्रम और फैशन शो में प्रतिभागियों ने बटोरी तालियां

रायपुर। छत्तीसगढ़ मितवा संकल्प समिति द्वारा आज होटल सिटरस प्राइम में ट्रांसजेंडर व्यक्तियों की सशक्तिकरण हेतु ट्रांसजेंडर एक्ट 2019 और नीति 2020 पर कार्यशाला संपन्न हुई। इसमें रायपुर शहर से 40 स्टेकहोल्डर तथा 20 शासकीय अधिकारी समेत 40 ट्रांसजेंडर समुदाय के व्यक्ति सम्मिलित हुए। कार्यशाला का प्रारंभ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर लोकसभा के पूर्व सांसद रमेश बैंस थे. कार्यक्रम के अध्यक्षता उपसंचालक समाज कल्याण विभाग कर रहे थे। इस कार्यशाला में विशेष अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी सुनीता चंसोरिया, संजना बसोर, पार्षद सिविल लाइन एवं प्रीतम महानंद महामंत्री भाजपा मंडल शंकर नगर थे। छत्तीसगढ़ मितवा संकल्प समिति की अध्यक्ष विद्या राजपूत के द्वारा स्वागत भाषण के साथ बैठक की शुरुआत हुई।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रायपुर लोकसभा के पूर्व सांसद रमेश बैंस ने ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए बनाए गए कानून निर्माण की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के बारे में जानकारी दी. उन्होंने ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के मुद्दे जैसे आरक्षण तथा विशेष योजनाओं जैसे प्रावधानों के निर्माण पर सहमति जताई. उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि समुदाय से जो भी मांग पत्र उन तक आएगा , उन मांगपत्रों पर गंभीरता से उचित तरीके से शासकीय कार्यवाही कराएंगे. समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक महोदय द्वारा समाज कल्याण विभाग द्वारा ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के सशक्तिकरण के लिए किए जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी दी गई. छत्तीसगढ़ मितवा समिति की सचिव रवीना बरिहा द्वारा प्रेजेन्टेशन के माध्यम से उभय लिंग की व्यक्ति ,(अधिकारों का संरक्षण कानून) 2019 तथा नियम 2020 की जानकारी दी गई। समुदाय के वक्ताओं में इंशिया मिरि, आरोही तथा भूमि ने ट्रांस महिला के जीवन में आने वाली चुनौतियां तथा ट्रासंमेन एक्टिविस्ट पापी देवनाथ जी और राघव ने ट्रांसमेन के जीवन में आने वाली चुनौतियों के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही विभिन्न जिलों से आए समुदाय के सदस्यों ने अलग अलग केस स्टडी के माध्यम से अपने सामाजिक व लीगल परेशानियों से उपस्थित अतिथियों से अवगत कराया।

समुदाय को सुनने के बाद वहां उपस्थित सभी स्टेकहोल्डर और शासकीय अधिकारियों ने भी अपने-अपने सुझाव और उचित मार्गदर्शन समुदाय को प्रदान किया. कार्यक्रम के प्रथम सत्र के समापन के बाद कार्यक्रम के दूसरे सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं फैशन शो का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ट्रांसजेंडर प्रतिभागियों द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी गई. इसमें प्रथम , द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाली विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

इसी तरह फैशन शो का आयोजन किया गया इसमें भी आकर्षक और रंगीन परिधानों के साथ ट्रांसजेंडर प्रतिभागियों ने रैंप वॉक किया. उनके द्वारा अलग-अलग थीम पर परिधान तैयार किए गए थे. डेढ़ घंटे तक चले इस फैशन शो ने वहां उपस्थित सभी लोगों का मोहा. फैशन शो को देखकर दर्शकों ने अपने दांतों तले उंगली दबाने के लिए मजबूर हो गए . फैशन शो के पश्चात इसके प्रथम द्वितीय तृतीय विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. संस्था के पूर्व कोषाध्यक्ष गोविंद सांडेकर जी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Comment

Notifications