मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद। वार्ड क्रमांक 24 सरस्वती राइस मिल के पीछे स्थित तालाब के मेड पर सीसी रोड, आरसीसी स्लैब तथा तालाब किनारे से नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने किया।
ज्ञातव्य है कि तालाब के मेड पर बारिश के दिनों में कीचड़ हो जाता है, जिससे वार्ड वासियों को निस्तारी समस्या का सामना करना पड़ता है। मेड पर कन्हार मिट्टी होने के कारण चलना कठिन हो जाता है। जिसे वार्ड वासियों की मांग पर सीसी सड़क बनाने आज नपाध्यक्ष ने भूमिपूजन किया। इसके अलावा आरसीसी स्लैब व नाली निर्माण के लिए भी अध्यक्ष ने भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, वार्ड पार्षद पवन पटेल, पार्षद गुलशन साहू, नीरज चंद्राकर, कमला सूर्यवंशी, रिंकू चंद्राकर एवं मोहल्ले वासी उपस्थित थे।
