मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद। साहू समाज लांजीमार परिक्षेत्र द्वारा योगेश्वर धाम पतोरा, जिला नुआपाड़ा ( ओडिशा) में संत माता कर्मा की 1009 वीं जयंती के अवसर पर संत माता कर्मा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन 25 मार्च को किया गया। जिसमें बताैर प्रमुख अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू थे। अन्य अतिथियों में रघुनाथ साहू अध्यक्ष निखिल उत्कल तैलिक वैश्य साहू महासभा ओड़िशा, राजेंद्र धोलकिया पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक नुआपड़ा, बसंत पंडा पूर्व सांसद कालाहांडी, श्रीमती तारेश्वरी धनीराम साहू अध्यक्ष पंचायत समिति नुआपड़ा आदि थे। मुख्य वक्ता मधुसूदन दास जिलापाल नुआपड़ा, अध्यक्षता देवधर साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ नुआपड़ा ने की। सर्वप्रथम समस्त अतिथियों ने संत माता कर्मा की तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर माँ कर्मा की पूजा की। पश्चात सभी अतिथियों का आयोजन समिति द्वारा शाॅल, श्रीफल, रोली-अक्षत लगाकर स्वागत किया गया।
संबोधन में मुख्य अतिथि चुन्नीलाल साहू ने समाजजनों को एकजुट होकर समाज हित में प्रयास करने की बात कही। प्रमुख अतिथि नगर पालिका महासमुंद अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने कार्यक्रम में शामिल होने अवसर प्रदान करने पर समस्त स्वजातिय बंधुओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि साहू समाज आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने समाज में शिक्षा पर विशेष जोर दिया। साथ ही समाज के युवा वर्ग को समाजिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही।
श्री साहू ने संत माता कर्मा की भक्ति को प्रणाम कर कहा कि माता कर्मा ने साहू समाज सहित समस्त मानव जाति को भक्ति, करुणा व मानव सेवा का पाठ पढ़ाया, उनकी भक्ति से प्रसन्न होकर भगवान श्रीकृष्ण ने स्वयं उनके हाथों से खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया। जो हमारे समाज का गाैरवपूर्ण इतिहास है। सभा को कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों ने संबोधित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ओड़िशा व छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से साहू समाज के पदाधिकारी, स्वजातिय बंधु उपस्थित थे।