Dhamtari : यातायात पुलिस ने की शहर के यातायात व्यवस्था को लेकर व्यापारी संघ के साथ बैठक

धमतरी। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशानुसार उप पुलिस अधीक्षक यातायात मोनिका मरावी,उप पुलिस अधीक्षक मीना साहू एवं नगर निगम उपायुक्त पीसी सार्वा के द्वारा शहर के यातायात व्यवस्था को लेकर यातायात शाखा धमतरी में व्यापारी संघ की बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था बनाने हेतु अपने दुकान के सामानों व विज्ञापन बोर्ड को मार्ग पर/मार्ग किनारे नही रखने, अपने दुकान के बाहर दुकान में आने वाले ग्राहकों के वाहनों को पार्किंग हेतु निर्धारित जगह चिन्हित कर पार्किंग कराने एवं मुख्य मार्ग से लगे (सफेद पट्टी के अंदर) में ही पार्किंग करने बोर्ड लगाने, शहर के मुख्य मार्ग एवं सदर मार्ग के अंदर दुकान के सामानों का लोडिंग-अनलोडिंग रात्रि 10:00 बजे से सुबह 09:00 बजे तक ही कराने ताकि आमजन को असुविधा न हो।

देर रात्रि तक दुकान अनावश्यक रूप से खोलकर नही रखने, बड़ी वाहनों एवं भारी वाहन संचालन करने वाले व्यापारी जैसे रेत, गिट्टी, अन्य खनिज सामग्री लेकर चलने वाले वाहन का संचालन रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 08:00 बजे तक करने, बंद दुकान के सामने ठेला या अन्य दुकान लगाने नही देने, मुख्य मार्ग एवं सदर मार्ग के व्यापारीगण सामुहिक रूप से अपने ग्राहकों के वाहनों को पार्किंग कराने प्राईवेट गार्ड या कर्मचारी नियुक्त करने ताकि यातायात अव्यवस्थित न हो एवं आवागमन सुचारू रूप से चलता रहे, दुकानों की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु दुकान के बाहर हाई फ्रीक्वेंसी नाईट विजन, सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से लगाने।

सुरक्षा के दृष्टिगत दुकान में कार्य करने वाले कर्मचारियों का पुलिस से सत्यापन कर चरित्र प्रमाण पत्र लेने एवं उनके समस्त जानकारी का फाईल बनाकर रखने, अपने कर्मचारी एवं खुद के वाहन को व्यवस्थित पार्किंग करवाने, त्यौहारी सीजन में दुकान के बाहर टेंट, पंडाल लगाकर व्यवसाय नही करने, लगाने के पूर्व नगर निगम से अनुमति प्राप्त करने, त्यौहारी सीजन में लघु व्यवसायियों द्वारा घड़ी चौक के पीछे से मठ मंदिर तक मार्ग में ही दुकान लगा देते है, जिससे आवागमन बाधित होती है, ऐसे व्यवसायियों के लिए एक निश्चित जगह चिन्हाकित कर व्यवसाय करने बताया गया। इसी क्रम में व्यापारी संघ द्वारा यातायात व्यवस्था को लेकर सुझाव दिये है, कि घड़ी चौक के पीछे पसरा लगाकर व्यवसाय करने वालों पर कार्यवाही की जाये।

त्यौहारी एवं मुख्य आयोजन के दौरान सदर मार्ग को वन-वे करने, बालक चौक के पास अतिक्रमण करने वाले पर कार्यवाही करने, दुकानों के बाहर सामान रखने वाले को समझाईश देने, गोलबाजार में मार्ग में ठेला पसरा लगाकर व्यवसाय करने वालों पर कार्यवाही करने, हाईवा वाहन का शहर में प्रवेश हेतु समय व रूट निर्धारण करने के साथ शहर में 20-20 गाड़ियां प्रवेश कराने, शहर में अधिकतम गति 35 किमी प्रति घंटे में चलाने, सिहावा रोड में रोड किनारे अवैधानिक रूप से खड़े वाहनों पर कार्यवाही करने, लोडिंग-अनलोडिंग करने का समय निर्धारण करने, शहर के अंदर बस की स्पीड की गति निर्धारण करने, आटो, ई-रिक्शा के लिए स्टॉपेज बनाने, ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही करने, नाबालिग बच्चों के परिजन पर कार्यवाही करने, प्रेशर हार्न पर कार्यवाही करने सुझाव दिये गए है।

जिस पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री मोनिका मरावी एवं उपायुक्त नगर निगम पी०सी० सार्वा द्वारा संबधित विभाग एवं पुलिस विभाग से संबंधित सुझावों को त्वरित कार्यवाही करने आश्वासन दिया गया।

यातायात पुलिस समस्त व्यापारियों से अपील करती है, कि मार्ग में अतिक्रमण कर व्यवसाय न करें, वाहनों को अव्यवस्थित खड़े न करें, यातायात नियमों का पालन कर यातायात पुलिस, नगर निगम का सहयोग करने बताया गया।

उक्त बैठक में व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री महेश जसुजा,सदस्य श्री अर्जुन दासवानी,श्री प्रमोद पाण्डेय, श्री दिनेश रोहरा, श्री आलोक पाण्डेय, श्री रवि पंजवानी,श्री हर्ष चांवला, अन्य सदस्य एवं पार्षद श्री राकेश चंदवानी यातायात उनि.रामकृष्ण साहू, सउनि. भेनूराम वर्मा, सुरेश नेताम, चन्द्रशेखर देवांगन, प्रआर. चमन सिंह, जितेन्द्र कृदत्त, ठाकुर राम सिन्हा, दौलत मरकाम एवं स्टॉफ उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Notifications