Mahasamund : श्री हनुमान चालीसा का सवा करोड़ जाप

Oplus_131072
मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद। सिद्ध श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर समिति कचहरी चौक महासमुंद द्धारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री रामनवमी के पावन पर्व पर दिनांक 06 अप्रैल 2025 को श्री रामनवमी धूमधाम से मनाया जाएगा ।
 मंदिर समिति के भरत सिंह ठाकुर अधिवक्ता ने बताया कि प्रातः 08 बजे हवन पूजन आरती पश्चात 12 बजे श्री राम जन्मोत्सव मनाया जाएगा  । इस अवसर पर आतिशबाजी किया जाएगा पश्चात आरती व पंजरी प्रसाद वितरण किया जाएगा ।
संध्या 07 बजे से 08 बजे तक भारत वर्ष ही नही अपितु संपूर्ण विश्व में एक ही तिथि व एक ही समय में होने वाला आयोजन श्री हनुमान चालीसा का सवा करोड़ जाप का आयोजन इस वर्ष मंदिर समिति 17 वे वर्ष 17 वे अनुष्ठान के रूप मे श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक महा पाठ का आयोजन रखा जाएगा । श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन बाबा रामदेव म्यूजिकल ग्रुप महासमुंद के माध्यम से किया जाएगा । पश्चात महाआरती व प्रसाद वितरण किया जाएगा । कार्यक्रम की अंतिम रूपरेखा तैयार करने हेतु मंदिर समिति की बैठक रखा गया । जिसमे संतोष शुक्ला, सुरेंद्र स्वामी ,चंद्रशेखर साहू, बद्री नारायण माहेश्वरी ,सुशील चंद्राकर ,सत्यनारायण तिवारी, भूपेंद्र चंद्राकर, भरत सिंह ठाकुर, जितेंद्र इदिकर, धरम भार्गव, अनूप उपासे ,अजय साहू, हेमंत साहू ,सौरभ बाफना, धीरेंद्र लोनारे, घनश्याम सोनी, प्रशांत श्रीवास्तव, कुलवंत सिंह बंटी ,संजय साहू, जगमोहन चंद्राकर, मदन प्रकाश शर्मा, कुंदन वैष्णव, सहित मंदिर समिति के सदस्यों ने उक्त धार्मिक कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में  शामिल होकर अनंत पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है .

Leave a Comment

Notifications