धमतरी। पूजा राईस मिल के पास सिहावा रोड धमतरी में धारदार बटंची चाकू लहराते हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी के विरूद्ध कोतवाली में धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। आरोपी को जेल भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना सिटी कोतवाली पेट्रोलिंग को मुखबिर से सूचना मिली कि पूजा राईस मिल सिहावा रोड धमतरी में एक व्यक्ति अपने हाथ में एक धारदार बटंची चाकू को लहराते हुये आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा नै। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर धारदार बटंची चाकू को लहराते हुए आरोपी गुलशन उर्फ पिन्टू साहू को गिरफ्तार किया। आरोपी गुलशन उर्फ पिन्टू साहू को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।