रूद्री रोड फोरलेन शुरू होने से पहले राजनीति शुरू, कब्जा धारी से लेकर मालिकाना हक़ वाले महापौर के द्वारे

धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता। धमतरी अंबेडकर चौक से रूद्री रोड फोरलेन निर्माण कार्य के लिए पैसा पास होने के बाद अब राजनीति शुरू हो गई है जहां पूरे शहर को ट्राफिक व्यवस्था से बचाने कई सड़को का चौड़ी करण सहित रूद्री रोड फोरलेन निर्माण होना है वहां अब राजनीति शुरू हो गई है सड़क मार्ग की नाप जोताई शुरू हुई की नही ,,सामने बसे लोग चाहे कब्जाधारी हो या जिन्होंने ऐन केन प्रकारेन मालिकाना हक़ वाली जमीन ,,कई गुना रेट में खरीद तो ली है, लेकिन अब वो उनके गले की हड्डी बन गई है।
क्योंकि वहां का गाईड लाईन रेट महज ३०० से ४०० है लेकिन जमीन माफियाओं ने रेट जमीन से उठाकर आसमान में पहुंचा कर लोगो को बेचा है ।अभी वर्तमान कीमत की बात की जाए तो ७ से ८ हजार रुपए प्रति फिट है रोड किनारे की जमीन जिसे रहवास करने कम लोगो ने खरीदा लेकिन अपना काला धन सफेद करने के चक्कर में कई लोगो ने खरीदा है जिन्हे अब फोरलेन बनने से बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है अब वो तो फोरलेन बनने देने से रहे लेकिन जन हित में सोच समझकर प्रशासन और शासन ने फैसला लिया है तो पूरे प्लान के साथ लिया होगा।

अब बात करे राजनीति की तो ये धमतरी जिले में कई दशक से चला आ रहा है की जैसे ही कोई जन कल्याण कारी योजना आए टांग इतनी दूर तक अड़ा दो की योजना ही नाकाम हो जाए ,अब देखना ये है की पुराने ठर्रे की तरह इस बार भी कुछ जन भावनाओं का ख्याल रखा जाता है या संपूर्ण धमतरी के लिए फैसला लिया जायेगा, क्योंकि रूद्री रोड भी मौत का डेरा बनता जा रहा है। अब अगर करोड़ो रुपए इस योजना को सफल बनाने आए है तो मुवाजा दो और फोरलेन बनाओ वाली नीति पर काम होना चाहिए, लेकिन जमीन माफियाओं ने रोड किनारे की जमीनों पर करोड़ों का दांव खेला है जिसे देख कर ऐसा लगता है मामला टाय टाय फीस न हो जाए और आजू बाजू की साफ सफाई करा सिर्फ बीच में डिवाइडर नजर आए। वैसे धमतरी महापौर ने जिस हिसाब की ललकार विकास को लेकर दी थी उससे लगता तो नही की वो किसी भी रूप में पीछे हटेंगे सवाल जुबान का भी है।

Leave a Comment

Notifications