Dhamtari : कलेक्टर ने किया भटगांव, सोरम और बेंद्रानवागांव का औचक निरीक्षण

धमतरी। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने आज धमतरी के ग्राम पंचायत बेंद्रा नवागांव, भटगांव और सोरम का औचक निरीक्षण किया। श्री मिश्रा ने नवागांव में शासकीय उद्यान रोपणी का मुआयना किया। उन्होंने इस नर्सरी का क्षेत्रफल, पौधों के प्रकार इत्यादि की जानकारी ली और व्यवस्थित तरीके से पेड़ पौधों को देख प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने गर्मियों में पौधों की अच्छी तरह से देखभाल करने कहा।
वहीं ग्राम पंचायत भटगांव में महिला स्व सहायता समूह बिहान द्वारा संचालित दीदी की रसोई, इंटीग्रेटेड फॉर्मिंग के तहत मुर्गी पालन, सब्जी उत्पादन का अवलोकन किया। उन्होंने ग्राम पंचायत सोरम में व्यक्तिगत इंटर प्राइज के तहत मुद्रा लोन के माध्यम से ई रिक्शा, माइक्रो एंटरप्राइज डेवलपमेंट के तहत ब्यूटी पार्लर व फैंसी स्टोर का निरीक्षण किया।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने समूह की महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या मे उद्यमी बनाने के लिए प्रोत्साहित किया l साथ ही प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, स्वयं सिद्धा लोन एवं अन्य विभिन्न प्रकार के लोन के माध्यम से व्यवसाय करने हेतु प्रेरित भी किया l इस दौरान सी ई ओ जनपद पंचायत धमतरी दीपक ठाकुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

Notifications