गुड फ्राइडे पर प्रभु यीशु के बलिदान को किया गया याद

मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद। महासमुंद ईसाई समुदाय ने आज पूरे श्रद्धा और आस्था के साथ गुड फ्राइडे मनाया। यह दिन प्रभु यीशु मसीह के बलिदान की स्मृति में मनाया जाता है, जब उन्हें मानवता के पापों के प्रायश्चित हेतु क्रूस पर चढ़ाया गया था। देश भर के गिरजाघरों में विशेष प्रार्थनाएं और धार्मिक आयोजन किए गए।

सुबह से ही चर्चों में क्रूस यात्रा का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने यीशु मसीह के अंतिम सफर को प्रतीकात्मक रूप से दोहराया । इस दौरान लोग मौन प्रार्थना करते हुए उनके बलिदान को याद करते हैं। चर्चों में आज कोई सजावट नहीं की गई, बल्कि सादगी और शोक का वातावरण रहा।

ईसाई धर्मगुरुओं ने अपने संदेशों में कहा कि गुड फ्राइडे प्रेम, त्याग और क्षमा का प्रतीक है। प्रभु यीशु ने जिन कष्टों को सहा, वह मानवता के कल्याण के लिए था। यह दिन हमें सच्चाई, करुणा और सेवा भाव अपनाने की प्रेरणा देता है। गुड फ्राइडे पर कई श्रद्धालुओं ने उपवास रखा और सामाजिक सेवा कार्यों में भाग लिया। समाज जनों के द्वारा लंगर या प्रसाद वितरण का आयोजन भी किया गया।

गुड फ्राइडे के दो दिन बाद, रविवार को ईस्टर पर्व मनाया जाएगा, जो प्रभु यीशु के पुनरुत्थान का प्रतीक है। यह दिन ईसाई धर्म के लिए आशा और पुनर्जन्म का संदेश लेकर आता है।

Leave a Comment

Notifications