Dhamtari : एनडीपीएस के मामले में 29 जप्त दो पहिया, चार पहिया वाहनों की कलेक्ट्रेट में हुई नीलामी

जिले में पहली बार की गई एनडीपीएस एक्ट में पकड़े गये वाहनों की नीलामी
शासन को कुल 5 लाख 96 हजार 350 रूपये की हुई राजस्व प्राप्ति

धमतरी। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के संयुक्त प्रयास से धमतरी जिले में एनडीपीएस. एक्ट में पकड़ाये कुल 29 दो पहिया और चार पहिया वाहनों की नीलामी बीते 17अप्रैल क़ो संपन्न हुई। जप्त वाहनों की नीलामी प्रक्रिया कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कि गई.
पुलिस विभाग द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में समय-समय पर आबकारी अधिनियम/एनडीपीएस.एक्ट के तहत की गई कार्यवाहियों में जप्त वाहनों की गुरुवार को बोली लगाने की कार्यवाही की गई। इसमें पुलिस विभाग द्वारा जप्त 29 वाहनों मोटर सायकिल,कार की निलामी प्रक्रिया कलेक्टर भवन के सभाकक्ष में हुई। नीलामी करने पर शासन को 596350/- रूपये की राजस्व राशि प्राप्त हुई।

उक्त नीलामी प्रक्रिया में अपर कलेक्टर रीता यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चन्द्रा,रक्षित निरीक्षक दीपक शर्मा, परिवहन अधिकारी मुजाहिद खान,एमटीओ खान के अलावा जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Notifications