Dhamtari : सुशासन त्यौहार में प्राप्त आवेदनों का शीघ्र किया जा रहा है निराकरण

धमतरी…. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के दिशानिर्देश में शुरू हुए राज्यव्यापी सुशासन तिहार में लोगों ने बड़ी संख्या में अपनी मांग और समस्याओं से संबंधित आवेदन दिया है।

पुलिस अधीक्षक धमतरी द्वारा थाना प्रभारियों को मीटिंग के दौरान भी सुशासन में प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण किये जाने के निर्देश दिये थे।

जिले में पुलिस विभाग को अब सभी थानों को मिलाकर कुल 241 आवेदन मिले हैं। इनमें से कुल 93 आवेदन का निराकरण किया गया है। आवेदन में कुछ तो शिकायत है और कुछ मांग से संबंधित आवेदन है।

128 आवेदन दुसरे विभाग से संबंधित था जिसकों संबंधित विभाग को स्थांनांतरित किया गया। जिसमें मात्र 20 आवेदन ही लंबित हैं जिनका शीघ्र निराकरण किया जा रहा है।

Leave a Comment

Notifications