धमतरी। धमतरी पुलिस,यातायात स्टॉफ द्वारा आये दिन हो रहे दुर्घटना को देखते हुए लगातार सुशासन त्यौहार में आये लोगों को जागरूक करते हुए,सड़क सुरक्षा को लेकर निरंतर कार्य किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा आज ग्राम सिहावा एवं आमदी में आयोजित समाधान शिविर में यातायात नियमों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यातायात का स्टॉल लगाकर शिविर में आये लोगों को सड़क सुरक्षा, यातायात संकेतों की पहचना, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग और यातायात नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना की जानकारी दी गई।
सिहावा में धमतरी पुलिस द्वारा लगाए गये स्टॉल में पुलिस अधीक्षक ने जाकर निरीक्षण कर महत्वपूर्ण निर्देश दिया साथ ही लोगों को यातायात जागरूकता के संबंध में क्या- क्या जानकारी दी जा रही है उसके संबंध में जानकारी भी लिया। यातायात पुलिस के द्वारा आमजनों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक बनाना और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। यातायात स्टॉल में आने वाले लोगों को पंपलेट, बैनर के माध्यम से जानकारी देकर यातायात जागरूकता पंपलेट का वितरण भी किया गया। साथ ही शराब सेवन, दोपहिया वाहन में तीन सवारी नही चलने, बिना ड्रायविंग लायसेंस के वाहन नही चलाने, ओवर स्पीड से वाहन नही चलाने, मालवाहक वाहनों में यात्रा नही करने, नाबालिक बच्चों को वाहन नही देने, वाहन चलाने के दौरान मोबाईल का उपयोग नही करने, गलत दिशा में वाहन नही चलाने की अपील की गई। उक्त कार्यक्रम में प्रआर. दौलत मरकाम,पेमन साहू, आर. बालमुकुन्द रात्रे उपस्थित रहे।
