Dhamtari : विकासखंड समन्वयक के पद पर भर्ती हेतु 27 मई को होगा साक्षात्कार

धमतरी…. कार्यालय जिला पंचायत धमतरी द्वारा प्रधाननमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जनपद स्तर विकासखंड समन्वयक विज्ञापन जारी किया गया था। उक्त विज्ञापित पद पर पात्र मेरिट अभ्यार्थियों का दस्तावेज सत्यापन 27 मई को सवेरे 10 बजे से 10:30 तक, प्रायोगिक परीक्षा  सवेरे 11 बजे से 12 एवं साक्षात्कार 12:30 बजे से 01:30 तक कार्यालय जिला परियोजना आजीविका महाविद्यालय (लाइवलीहुड कॉलेज) धमतरी मे रखा गया  है।

Leave a Comment

Notifications