प्रोजेक्ट युवा : ’’उद्यम से विकास’’ के तहत बाजार विकास पर 26 जून को कार्यशाला

धमतरी। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा की पहल पर जिले में प्रोजेक्ट युवा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उद्यम से विकास श्रृंखला में रेजिंग एंड एक्सेलरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस योजना के तहत बाजार विकास पर एक दिवसीय निःशुल्क कार्यशाला का आयोजन आगामी 26 जून को किया जाएगा। सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक स्थानीय जिंजर लीफ रेस्टोरेट में आयोजित यह कार्यशाला सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम, महिला उद्यमी और स्व सहायता समूह, हस्त शिल्प, हाथकरघा, खाद्य प्रसंस्करण, वनोपज आधारित उद्यम, ऐसे कारीगर एवं उत्पादक जो ऑनलाईन बिक्री के इच्छुक हैं, लाभार्थियों के लिए उपयोगी रहेगी।

जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा आयोजित इस कार्यशाला का उद्देश्य एमएसएमई, महिला उद्यमियों, स्व सहायता समूह के सदस्यों और पारम्परिक कारीगरों को कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने उत्पादों की बाजार पहुंच बढ़ाना, विपणन सहायता प्राप्त करना, नेटवर्किंग के अवसर समझना, उत्पादों की दृश्यता मे वृद्धि और लॉजिस्टिक्स समर्थन के बारे में जानकारी देना है।

जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने धमतरी जिले के सभी इच्छुक उद्यमियों और लाभार्थियों से अपील की है कि वे इस निःशुल्क कार्यशाला का लाभ उठाएं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र धमतरी के प्रबंधक, श्री प्रशांत चन्द्राकर से उनके मोबाईल नंबर 81037-18222 अथवा प्रचेता किरण के मोबाईल नंबर 86022-26369 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Comment

Notifications