
धमतरी। एसपी धमतरी के निर्देश पर धमतरी पुलिस यातायात द्वारा जिले में नशा मुक्ति हेतु लगातार अभियान चलाए जा रहे, जनजागरूकता अभियान के अंतर्गत आज बस स्टैंड धमतरी में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व उप निरीक्षक के.आर. साहू (यातायात शाखा धमतरी) द्वारा किया गया, जिसमें यातायात स्टाफ की सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम में बस, ऑटो और ई-रिक्शा चालकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज की गई।
कार्यक्रम के दौरान उप निरीक्षक श्री साहू द्वारा उपस्थित चालकों को नशे के शारीरिक, मानसिक, सामाजिक एवं कानूनी दुष्परिणामों की जानकारी दी गई। विशेष रूप से यह समझाया गया कि नशे की स्थिति में वाहन चलाना स्वयं के साथ-साथ यात्रियों व आमजन के जीवन के लिए गंभीर खतरा बन सकता है।
इस अवसर पर सभी उपस्थित चालकों को “नशा से दूर रहने” एवं “स्वस्थ, सुरक्षित समाज निर्माण में योगदान देने” की शपथ दिलाई गई।