Dhamtari : जुआ खेल रहे 3 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

धमतरी। शंकरदाह नहर पार में जुआ खेल रहे 3 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआरियों के पास से 10,800 रुपए नगद, 3 एवं ताश पत्ती जब्त किया। जुआरियों के विरुद्ध धारा 3(2) छ.ग.जुआ प्रतिशेध अधिनियम एवं पृथक से प्रतिबंधक धाराओं के तहत भी कार्यवाही की गई।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस,थाना अर्जुनी को मुखबिर से सूचना मिली कि शंकरदाह नहर पार के पास कुछ लोग ताश,जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर अर्जुनी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ताश खेल रहे जुआरियों युवराज पटेल, कोमल वर्मा और रितेश पटेल को गिरफ्तार किया। जुआरियों के पास से नगदी 10,800/- रूपये, 3 मोबाइल , ताश पत्ती जब्त किया गया।

Leave a Comment

Notifications