कुरूद। शक्ति की उपासना के पर्व के आगमन पर आज शुभ मुहूर्त में कुरूद नगर की आराध्या देवी मां चंडी , मां शीतला ,जय महाकाली छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर और शीतला मंदिर पचरीपारा में मनोकामना ज्योत प्रज्वलित किया गया।इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त गण शामिल हुए और माता रानी के सम्मुख जनकल्याण की अर्जी लगाते हुए अपनी आस्था प्रकट की।
मिली जानकारी अनुसार चंडी मंदिर में 2331 ,काली मंदिर में 171 तेल ज्योति और 20 घी ,मनोकामना ज्योति,शीतला मंदिर पचरीपारा में 133 मनोकामना ज्योत प्रज्वलित किए गए है।मंदिरों में सुबह से भक्त आस्था भक्ति के साथ उमड़ रहे है। जस सेवा गीतों की मधुरता के साथ वातावरण में शांति और समरसता का संचार हो रहा है।




