कुरूद…. शासकीय प्राथमिक विद्यालय कोकड़ी (नारी) में शिक्षा व्यवस्था पर ग्रामीणों ने सवाल उठाए हैं। आरोप है कि स्कूल के शिक्षक नियमित रूप से आधे घंटे देरी से पहुंचते हैं और आने के बाद भी झंडा चबूतरा में बैठकर अपने परिवार से मोबाइल पर घंटों बातचीत करते रहते होंगे। इस बीच कक्षा पहली से पाँचवीं तक की परीक्षाएं चल रही हैं, लेकिन बच्चों को समय पर मार्गदर्शन और पढ़ाई नहीं मिल पा रही।ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की लापरवाही से शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हो रही है और मजबूरन अभिभावक अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में भेजने पर मजबूर विचार कर रहे हैं।
इस संबंध में जब प्रभारी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) सी. एल. साहू से बातचीत की गई तो उन्होंने स्पष्ट जवाब देने के बजाय टालमटोल करते हुए कहा कि “शिक्षक अच्छे हैं।”




