Dhamtari : विश्व दृष्टि दिवस पर जिले में निकाली गई जागरूकता रैली

SHARE:

धमतरी …. राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्पदृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले में हर साल की तरह इस साल भी माह अक्टूबर के द्वितीय गुरुवार को 26 वॉ. “विश्व दृष्टि दिवस“ के रुप में 9 अक्टूबर को मनाया गया। कलेक्टर एवं अध्यक्ष, जिला स्वास्थ्य समिति अबिनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में इस वर्ष “Love your Eyes“ थीम पर आधारित “विश्व दृष्टि दिवस“ पुरे जिले में मनाया गया। जिला चिकित्सालय धमतरी परिसर में आयोजित विश्व दृष्टि दिवस कार्यक्रम के अवसर पर प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं द्वारा नगर में नेत्रदान एवं नेत्र की सुरक्षा के प्रति जनजागरुकता रैली का आयोजन किया गया। इसके बाद वर्ष 2025-26 में जिले में कुल 04 लोगों का नेत्रदान परिवार के सहमति से किया गया, जिसमें परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में श्रीफल, शॅाल, स्मृति चिन्ह भेंट कर प्रशस्त्रि पत्र के साथ सम्मानित किया गया। इसमें स्व. आत्माबाई दादर निवासी चिवरी, कुरुद, पुरनदास मानिकपुरी निवासी भखारा, गजानंद साहू निवासी सकरी एवं स्व. लक्ष्मी पंजाबी रिसाईपारा धमतरी के परिवार के सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर उक्त अवसर पर 28 लोंगो द्वारा देहदान के साथ नेत्रदान की घोषणा पत्र मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.यू.एल.कौशिक को सौंपा गया।
सीएमएचओ ने बताया कि 25 अगस्त से 08 सितम्बर 2025 तक नेत्रदान पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य हेतु किर्तन महमल्ला नेत्र सहायक अधिकारी तथा फलोरेंस और रिलॉयंस नर्सिंग कॉलेज के प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं को प्रशस्त्रि पत्र के साथ सम्मानित किया गया। नेत्र सहायक अधिकारियों के बीच भी विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर नेत्र संरचना प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रथम महेन्द्र चकधारी द्वितीय लिकेश्वर प्रजापति नेत्र सहायक अधिकारी एवं तृतीय श्रीमती सावित्री साहू स्टॉफ नर्स को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. ए.के. टोण्डर, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. जे.एस. खालसा, जिला कार्यकम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन धमतरी डॉ. प्रिया कंवर, सहित अस्पताल स्टॉफ मौजूद रहे।
कार्यक्रम का प्रतिवेदन नोडल अधिकारी डॉ. राजेश सूर्यवंशी द्वारा प्रस्तुत किया। जिसमें नवजात शिशुओं की (आर.ओ.पी.) रेटिनोपैथी, स्कूली बच्चों की दृष्टिदोष, युवाओं में मोबाईल के रेडियेशन से आखों में सुखापन तथा मोतियाबिन्द से पीड़ित लोगों का समय में ईलाज कराये जाने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन श्री गुरुशरण साहू नेत्र सहायक अधिकारी ने किया।

Join us on:

Leave a Comment