कुरूद…. ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिंधौरी कला में रक्तदान महायज्ञ का आयोजन हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत सरपंच दुलार साहू के प्रेरक उद्बोधन और स्वयं रक्तदान से हुई। उन्होंने कहा — “इंसानियत ने धर्म, जाति और स्वार्थ की दीवारें तोड़ दीं; सच्ची संपत्ति धन नहीं, बल्कि वह बूँद है जो किसी की जान बचा सके।”सुबह से ही युवाओं में जबरदस्त जोश और उत्साह का माहौल रहा। कोई पहली बार रक्तदान कर रहा था, तो कोई वर्षों से निभा रहे संकल्प को दोहरा रहा था — “जब तक साँस चलेगी, रक्त की एक-एक बूँद मानवता को समर्पित रहेगी।”




