धमतरी…. जिला प्रशासन धमतरी ने ग्रामीण एवं दूरस्थ अंचलों के नागरिकों तक सरकारी सेवाएँ पहुँचाने के उद्देश्य से “शासन आपके द्वार” परियोजना की शुरुआत की है। आज कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने इस रथ को कलेक्टोरेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
डिप्टी कलेक्टर कल्पना ध्रुव ने बताया कि इस अभिनव पहल के माध्यम से अब ग्रामीणों को प्रमाण पत्र, पेंशन आवेदन, आधार अपडेट, किसान पंजीयन, राजस्व संबंधी सेवाओ सहित 39 प्रमुख शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए शहर या ब्लॉक मुख्यालय तक आने की आवश्यकता नहीं होगी। सेवाएँ सीधे उनके ग्राम पंचायत स्तर पर ही उपलब्ध कराई जाएँगी। जिसके लिए एक विशेष मोबाइल वैन को “शासन आपके द्वार” रथ के रूप में तैयार किया गया है, जो निर्धारित तिथियों पर विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुँचेगा। यह वैन नागरिकों से आवेदन प्राप्त कर संबंधित विभागों तक भेजेगा और शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करेगा।
जिस दिन यह रथ किसी ग्राम पंचायत में पहुँचेगा, उस दिन विभागों द्वारा उसी स्थान पर शिविर आयोजित किए जाएँगे, ताकि मौके पर ही नागरिकों की समस्याओं का समाधान किया जा सके। रथ पर सभी विभागों की प्रमुख सेवाओं की सूची एवं संपर्क जानकारी प्रदर्शित रहेगी, जिससे ग्रामीणों को आवश्यक जानकारी तत्काल मिल सके।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि “शासन आपके द्वार” पहल से विभागों के बीच समन्वय बेहतर होगा, सेवा प्रदाय की गति एवं दक्षता बढ़ेगी और शासन की योजनाओं के प्रति जनजागरूकता में भी वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि यह परियोजना सुशासन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन की पहुँच को और अधिक मजबूत बनाएगी।




