धमतरी…. राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देशन में आज सुबह जिले भर में “रन फॉर यूनिटी – 2025” का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं आंतरिक सुरक्षा के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
जिला मुख्यालय में दौड़ का शुभारंभ प्रातः 07:00 बजे जनपद तिराहा धमतरी से हुआ, जो पुलिस लाइन धमतरी में जाकर समाप्त हुई।
इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना साहू, जनपद सदस्य अनीता यादव सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी, विद्यार्थी, सामाजिक संगठन, स्वयंसेवी संस्थाएं एवं आम नागरिक उपस्थित थे।
दौड़ प्रारंभ होने से पूर्व सभी प्रतिभागियों ने “राष्ट्रीय एकता दिवस प्रतिज्ञा” ली तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।




