धमतरी …. जिला धमतरी पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के सुदूर छोर पर थाना बोराई के आश्रित ग्राम खालसा बुडरा में 02 नवम्बर से 03 नवम्बर 2025 तक दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 15 ग्रामों की 15 टीमें (12 पुरुष टीम एवं 03 महिला टीम) ने भाग लिया। प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण युवाओं में खेल भावना, अनुशासन, टीम स्पिरिट एवं पुलिस-जन सहयोग की भावना को मजबूत करने का उद्देश्य रहा।
पुरुष वर्ग परिणाम
विजेता टीम- ग्राम मरियामारी, उपविजेता टीम- ग्राम बोराई. दोनों टीमों को नगद एवं शील्ड से सम्मानित किया गया।
महिला वर्ग परिणाम
विजेता टीम – ग्राम बुडरा खालसा, उपविजेता टीम – ग्राम कारीपानी. दोनों टीमों को नगद एवं शील्ड से सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट, मेडल और स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए गए।
इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र पांडेय, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नगरी विपिन रंगारी, थाना प्रभारी बोराई निरीक्षक नरेन्द्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक राकेश मिश्रा सहित बोराई थाना स्टाफ, ग्राम पंचायत के सरपंच, पंचगण, ग्रामवासी, युवा वर्ग एवं बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।



