धमतरी…. एसपी.धमतरी के निर्देशन में तथा डीएसपी.(यातायात) एवं यातायात प्रभारी द्वारा आज शहर में विशेष यातायात अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य शहर में यातायात व्यवस्था को अधिक सुगम, सुरक्षित और अनुशासित बनाना रहा।
अभियान के दौरान बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के ई-रिक्शा चलाने वाले चालकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की गई।
निरीक्षण के दौरान 5 ई-रिक्शा चालक बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाते पाए गए, जिनके विरुद्ध कुल 5000/- रूपये का परिसमन शुल्क वसूल किया गया।
चालकों को सख्त चेतावनी एवं समझाईश दी गई कि भविष्य में यदि वे बिना लाइसेंस वाहन चलाते पाए गए तो मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इसी क्रम में सदर मार्ग, गोल बाजार, बस स्टैंड एवं अन्य व्यस्त मार्गों पर नो-पार्किंग क्षेत्र में खड़े वाहनों को हटवाया गया। यातायात में बाधा उत्पन्न करने वाले वाहन चालकों को समझाईश दी गई कि वे केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही वाहन खड़ा करें, ताकि राहगीरों को असुविधा न हो और सड़कें सुचारू रूप से चलती रहें।



