वनांचल क्षेत्र में युवाओं को पुलिस ने नशामुक्ति,साइबर जागरूकता एवं महिला सुरक्षा की दी जानकारी

SHARE:

धमतरी…. एसपी धमतरी के निर्देशन में, धमतरी पुलिस द्वारा जन- जागरूकता की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।  इसी क्रम में एसडीओपी कुरुद रागिनी मिश्रा ने वनांचल क्षेत्र के ग्राम बिरझुली (थाना मगरलोड) में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं युवाओं को नशा मुक्ति, साइबर अपराध, महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम तथा हाल ही में लागू हुए नए कानूनों की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने युवाओं से संवाद करते हुए कहा कि –  “युवावर्ग समाज की रीढ़ है, इसलिए उन्हें नशे से दूर रहकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में कार्य करना चाहिए।”
उन्होंने साइबर अपराधों के नए-नए तरीकों से सतर्क रहने, सोशल मीडिया का जिम्मेदारीपूर्वक उपयोग करने तथा किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी या अपराध की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील की। साथ ही महिला सुरक्षा के लिए लागू महिला उत्पीड़न, पीछा करना (Stalking), साइबर बुलिंग, और बाल संरक्षण कानूनों की भी जानकारी दी।
कार्यक्रम में NSS के पदाधिकारी, शिविर के प्रशिक्षकगण, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ, ग्रामवासी एवं पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। एसडीओपी ने इस अवसर पर युवाओं से “नशामुक्त समाज – सुरक्षित समाज” का संकल्प भी दिलवाया।

Join us on:

Leave a Comment