उप मुख्यमंत्री अरुण साव रेडियो पर देंगे बस्तर ओलंपिक की जानकारी

SHARE:

रायपुर…. उप मुख्यमंत्री तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अरुण साव रेडियो पर बस्तर ओलंपिक-2025 की जानकारी देंगे। आकाशवाणी के प्रादेशिक समाचार एकांश का सम-सामयिक विषयों पर आधारित कार्यक्रम ‘‘बातों-बातों में’’ इस बार बस्तर ओलंपिक पर केंद्रित है। उप मुख्यमंत्री श्री साव शनिवार, 8 नवम्बर को सवेरे 9 बजे प्रसारित होने वाले इसके नए एपिसोड में बस्तर ओलंपिक के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

आकाशवाणी के एफ.एम. और प्राइमरी चैनल पर 8 नवम्बर को सुबह 9 बजे से प्रसारित इस कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केंद्र रिले करेंगे। इसे मीडियम वेव 981 किलोहर्ट्ज और एफ.एम. 101.6 मेगाहर्ट्ज पर सुना जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि बस्तर ओलंपिक -2025 के तहत विकासखंड स्तर की प्रतियोगिताएं शुरू हो चुकी हैं। इसके बाद जिला स्तर और फिर संभाग स्तर की प्रतियोगिताएं होंगी। बस्तर ओलंपिक के लिए तीन लाख 91 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने अपना पंजीयन कराया है।

Join us on:

Leave a Comment