कुरूद…. धमतरी के मितानिन सम्मान समारोह में हिस्सा लेने के लिए प्रवास के दौरान सांधा चौक पास कांग्रेसीयो ने उनका भव्य स्वागत किया।स्वागत पश्चात जिला पंचायत सदस्य नीलम चन्द्राकर के हनुमान एग्रो शो रूम में कार्य कर्ताओं से भेंट किये।श्री बघेल ने कहा कि एस आई आर को सभी को बहुत गंभीरता पूर्वक लेते हुए कार्य करना है। ताकि कोई भी वास्तविक मतदाता वंचित नहीं रहे।फर्जी वोटर का बाहर होना आवश्यक है। श्री बघेल ने कहा कि हमारी सरकार कोराना काल व अपेक्षा कृत केन्द्र सरकार सहयोग नहीं मिलने पर भी किसान, मजदूर,गरीब, कर्मचारी, व्यापारी सभी वर्गों को लाभ पहुंचाये।400 युनिट बिजली बिल हाफ हुए,गोठान,आत्मनंद स्कूल, सहित अनेक जनहितकारी योजना लागू किये।विगत वर्षों में डबल इंजन की सरकार से जनता त्राहि-त्राहि है। कानून व्यवस्था पूर्ण तौर चरमरा गया है। छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन चुका है।हमारे समय को जनता याद कर रही है। ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष शर्मा ने एस आई आर प्रशिक्षण,जोन बैठक,एस आई आर आ रही परेशानियां से अवगत कराया। कार्यकर्ताओ ने भी अपनी अपनी बात रखकर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया ।इस अवसर पर प्रमुख तौर पर सिहावा विधायक अंबिका मरकाम,बिंदानवगढ विधायक जनक राम धुव ,पूर्व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त सुश्री राजकुमारी दीवान, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव सुश्री राजकुमारी दीवान, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव तारिणी चन्द्राकर, जिला पंचायत सदस्य नीलम चन्द्राकार, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुरूद आशीष शर्मा, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भखारा राजू साहू, पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रमेश्रर साहू, वरिष्ठ कांग्रेसी रवि शर्मा,कामराय साहू, शत्रुघन साहू, नरेंद्र ढीढी , गोकुल साहू, मुकेश यादव,भानू प्रताप बैस, मोती राम साहू, नगर पंचायत उपाध्यक्ष देवव्रत साहू, पार्षद उत्तम साहू,रजत चन्द्राकर, अर्जुन धु्व, व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव हितेंद्र केला,पूर्व जनपद उपाध्यक्ष जानसिंह यादव, पूर्व जनपद सदस्य रविन्द्र साहू, पूर्व पार्षद राघवेन्द्र सोनी, पूर्व एल्डरमैन मनोज अग्रवाल, ब्लाक कांग्रेस प्रशासनिक महामंत्री चन्द्र प्रकाश देवांगन, महिम शुक्ला, पप्पू राजपूत, लव चन्द्राकर, होमेन्द्र साहू, मिडिया प्रभारी तुकेश साहू, अशोक साहू कोषाध्यक्ष उमाशंकर साहू, पंकज जोशी,संतोष प्रजापति ,लेख राम साहू, घनश्याम साहू, अशोक साहू,मिलन साहू, रुद्र नाथ साहू, ईश्वर पटेल, गुरु देव महिपाल, पप्पू शर्मा गेंद लाल धुवंशी, सहित अनेक कांग्रेसी गण उपस्थित थे।




