कुरुद…. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेघा में सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों के समक्ष सुशासन और पारदर्शी प्रशासन की अवधारणा बताई गई और उन्हें भावी जीवन में सुशासन के लिए आवश्यक नागरिक गुण अनुशासन, सत्य, ईमानदारी, तटस्थता, पारदर्शिता, सरल व्यवहार और सेवाभाव के संस्कारों को अपने जीवन और व्यवहार में उतारने के लिए प्रेरित किया गया। प्राचार्य श्री दीप कुमार साहू एवं एसएमडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार साहू ने संदेश लेकर विद्यार्थियों के सामने विद्यालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया और उपस्थित छात्र-छात्राओं को आम जीवन में भी सुशासन के फायदे गिनवा कर सुशासन के लिए वातावरण निर्माण करने का अपनी ओर से प्रयास किया। विद्यार्थियों में भी बताए गए संदेशों को सुनकर अपने भावी जीवन में अपनाने और देश के विकास में अपनी ओर से समग्र योगदान देने का संकल्प दोहराया। पारदर्शी व्यवस्था के द्वारा देश के विकास में योगदान देकर ही भारतवर्ष को महान राष्ट्र के रूप में विकसित किया जा सकता है। आधुनिक शिक्षा के साथ नैतिक मूल्यों और भारतीय प्राचीन संस्कारों को अपनाने से ही विद्यालयों के परिसरों को आदर्श संस्कार केंद्र के रूप में ढाला जा सकता है इस अवसर प्राचार्य दीप कुमार साहू शिक्षक शिक्षिकाओं अवध राम साहू जयंत कुमार साहू ,शिक्षक अमित कुमार, नंदकुमार गौतम ,प्रीतम लाल, किरण, एस के साहू भावना ,विद्या कीर्तिलता, दीपेश कोसरिया दिलीप कुमार , टूकेश्वरी देवनारायण निषाद युवराज साहू नंदकुमार बनपेला वेदराम एवं ग्राम गणमान्य नागरिक छात्र छात्राओं का सहयोग रहा .




