कुरूद नगरपालिका ने बायपास रोड के 27 दुकानो की की निलामी

SHARE:

कुरूद…. कुरूद नगरपालिका ने बायपास रोड के दुकान निलामी मे सर्वाधिक 291 व्यवसायी ने भाग लिये, नगर पालिका परिषद कुरूद द्वारा मंगल भवन कुरूद में आज बायपास मुख्य मार्ग में छोटे, बड़े सभी व्यवसाय के लिए 27 दुकानो की निलामी सार्वजनिक रूप से नगरपालिका द्वारा किया गया, 27 दुकानों में सिर्फ़ दो दुकान थर्ड जेंडर और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के दुकानों मे कोई भी लोग निलामी में भाग नही लिये 25 दुकानों के निलामी में 11 करोड़ 80 लाख 14 हज़ार ₹ राजस्व प्राप्ति होगी, जिसमें लगभग 6 करोड़ ₹ के सर्व सुविधा युक्त काम्पलेक्स, रोड, नाली और अन्य मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करके कुरूद के सर्व सुविधा युक्त व्यवसाय काम्पलेक्स बनने जा रहा है, शेष ₹ से कुरूद को विकसित और समृद्ध बनाने के लिए नगरपालिका को ऋण करके नगर के प्रत्येक वार्डों में विकास कार्य किया जायेगा.
अब तक के रिकॉर्ड मे कुरूद की सबसे बड़ी निलामी बोली थी, जिसमें नगर के व्यापारियों और गणमान्य नागरिकों ने मिलकर भागीदारी निभाई है l
नगरपालिका कुरूद के अध्यक्ष महोदया ज्योति भानु चन्द्राकर ने कहा कुरूद नगर के व्यापार जगत को आगे बढ़ाने के लिए व्यापारियों को बधाई देते है, विष्णु के सुशासन में अजय के विकास रथ को निरंतर कुरूद में चलाते रहेंगे l उन्होंने कहा की विधायक अजय चन्द्राकर को दिल से धन्यवाद देते है जिन्होंने हमारे नगरपालिका को इस कीमती ज़मीन को दिलाने में विशेष रूचि लेकर अपना सर्वाधिक सहयोग प्रदान किये है l परिषद में संकल्प पारित कर कुरूद के सबसे सर्वसुविधायुक्त काम्पलेक्स बनाने के लिए सहयोग प्रदान किये है.
इस अवसर पर नगरपालिका परिषद के उपाध्यक्ष, विधायक प्रतिनिधि, सभापतिगण, सहित पार्षदगणों, मिडिया के बंधुओं, आम नागरिकों ने व्यवसायिक निलामी में प्रतिनिधित्व किये, बहुत ही शांति पूर्वक सौहार्द वातावरण में सभी दुकानों की अच्छे क़ीमत में लीज़ निलामी नगर प्रशासन के मुख्य नगर पालिका अधिकारी के मार्गदर्शन मे कर्मचारियों द्वारा किया गया l

Join us on:

Leave a Comment