रायपुर…. छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान को एक बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षा बलों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान 14 माओवादियों को मार गिराया है। यह कार्रवाई लंबे समय से चल रहे सर्च ऑपरेशन के तहत की गई, जिसमें जवानों ने साहस और रणनीतिक कौशल का परिचय देते हुए नक्सलियों के मंसूबों पर करारा प्रहार किया। इस सफलता से नक्सल नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।
अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच कई बार मुठभेड़ हुईं। मुठभेड़ के बाद इलाके में तलाशी ली गई। इस दौरान बीजापुर जिले से 2 माओवादियों के शव बरामद किए गए और सुकमा जिले से कुल 12 माओवादियों के शव बरामद किए गए। इस तरह सुरक्षा बलों ने कुल 14 शव बरामद किए। मौके से AK-47 और INSAS राइफल सहित बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद किए गए है।




