धमतरी…. मडाई में धारदार चाकू लहराकर लोगों को डराने वाले युवक को मगरलोड पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपी को जेल भेजा गया है. अवैध चाकू रखने पर आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है.
थाना मगरलोड पुलिस द्वारा ग्राम मेघा मडाई स्थल, बाजार चौक में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र पेट्रोलिंग की जा रही थी। इस दौरान एक युवक द्वारा अपने दाहिने हाथ में धारदार चाकू लहराते हुए आम लोगों को डराने-धमकाने की जानकारी पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मगरलोड पुलिस टीम ने आरोपी वेदप्रकाश विभार को गिरफ्तार किया । आरोपी से एक धारदार चाकू जप्त कर कब्जे में लिया गया।
आरोपी द्वारा अवैध रूप से धारदार हथियार रखने एवं सार्वजनिक शांति भंग करने का कृत्य पाए जाने से
आरोपी के विरुद्ध थाना मगरलोड में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।




