Dhamtari : काउंसिलिंग सह पंजीयन 9 जनवरी को

SHARE:

धमतरी…. जल जीवन मिशन के तहत जिले के प्रत्येक पंचायतों में नलजल मित्र कार्यक्रम के तहत चिन्हित पात्र युवाओं को बहुकौशल प्रशिक्षण प्रदाय करने प्रदेश के सभी लाईवलीहुड कॉलेजों के माध्यम से मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनान्तर्गत जल वितरण संचालक कोर्स में प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा है।

कलेक्टर सह अध्यक्ष जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज धमतरी अबिनाश मिश्रा ने जिले के सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे ऐसे चिन्हित पात्र युवाओं जिनका अब तक नलजल मित्र कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण नहीं हुआ है, उन युवाओं को 9 जनवरी 2026 को सुबह 10 बजे लाईवलीहुड कॉलेज में काउंसिलिंग सह पंजीयन के लिए उपस्थित कराना सुनिश्चित करें, ताकि शासन की मंशानुरूप जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में चयनित नलजल मित्रों का जल्द प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा सके।

Join us on:

Leave a Comment