कांकेर…. जिला प्रशासन के सौजन्य से 10 से 24 जनवरी तक धमतरी के बाबू पंढरी राव कृदत्त इन्डोर स्टेडियम आमा तालाब धमतरी में आर्मी भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। जिन्होंने वर्ष 2025 में आर्मी भर्ती हेतु लिखित परीक्षा उत्तीर्ण किए हैं वे आवेदक इस आर्मी भर्ती रैली में सम्मिलित हो सकते हैं।