धमतरी….भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिले के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र 56-सिहावा, 57-कुरूद एवं 58-धमतरी के कुल 809 मतदान केन्द्रों में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 किया जा रहा है। इसके तहत प्रारंभिक प्रकाशन दिनांक 23 दिसंबर 2025 को किया गया, जिसकी प्रतियां जिले के समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को उपलब्ध कराई गईं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पवन प्रेमी ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार 30 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक प्राप्त दावा-आपत्तियों के निराकरण की प्रक्रिया के संबंध में साप्ताहिक समीक्षा बैठक 6 जनवरी को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी स्तर पर आयोजित की गई।
बैठक में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को प्राप्त दावा-आपत्तियों की जानकारी दी गई तथा प्रत्येक दावा-आपत्ति की एक-एक प्रति भी उन्हें उपलब्ध कराई गई।
उन्होंने यह भी बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण का उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन और त्रुटिरहित बनाना है, ताकि प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम निर्वाचक नामावली में शामिल हो सके। निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए राजनैतिक दलों के साथ नियमित समन्वय किया जा रहा।




