मगरलोड में हुई बारना राज की कार्यकारिणी बैठक

SHARE:

धमतरी …. कोसरिया मरार पटेल समाज बारना राज की राजकीय कार्यकारणी बैठक मगरलोड का शुभारम्भ सभापति पुनीतराम पटेल व उपसभापति मुरहाराम पटेल सहित राज पदाधिकारियों नें आराध्य देव सियापति राजा रामचंद्र जी व आराध्य देवी माँ शाकम्भरी की पूजा-अर्चना कर किया तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत एवं उदबोधन व प्रकरण संबंधित प्राप्त आवेदन पर विचार-विमर्श कर सम्पन्न हुआ !

प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष व राजिम राज अध्यक्ष तेजराम पटेल नें पटेल समाज की इतिहास व समाज गौरव सावित्रीबाई फुले की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा वह शिक्षा की प्रतिमूर्ति थी औऱ शिक्षा एक ऐसा बहुमूल्य अस्त्र-शस्त्र हैं जिसके माध्यम से हमारे ही समाज नहीं बल्कि सर्वसमाज की सर्वागीण विकास संभव हैं , समाजजनों सें विशेष अपील करते हुए कहा की हमें बच्चो कों उच्च शिक्षावान क़े साथ साथ संस्कारवान बनाने की दिशा में प्रयास करना होगा तभी हमारे समाज संगठित होकर विकसित होगा!

Join us on:

Leave a Comment