अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार चंद्राकर का स्थानांतरण होने पर दी गई विदाई

SHARE:

गरियाबंद…. जिला गरियाबंद में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार चंद्राकर का जिला गरियाबंद से स्थानांतरण होने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में पुलिस अधीक्षक वेदव्रत सिरमौर की उपस्थिति में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं कार्यालयीन अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके नेतृत्व, अनुशासन एवं जनसेवा के प्रति समर्पण को स्मरण किया गया। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, यातायात व्यवस्था सुधार, जनसंपर्क एवं पुलिस-जन समन्वय को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

पुलिस अधीक्षक गरियाबंद द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को स्मृति-चिन्ह भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य एवं नवीन पदस्थापना के लिए शुभकामनाएं दी गईं।

 

Join us on:

Leave a Comment