वेदांता चेयरमैन अनिल अग्रवाल अपनी 75% संपत्ति करेंगे दान

SHARE:

National….वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के लिए यह समय निजी तौर पर बेहद दर्दनाक है. अमेरिका में उनके बेटे अग्निवेश अग्रवाल के असमय निधन के बाद उन्होंने एक बार फिर अपने उस संकल्प को दोहराया है, जिसके तहत वह अपनी 75 प्रतिशत से अधिक संपत्ति समाज के कल्याण के लिए दान करेंगे.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा किए गए एक भावुक संदेश में अनिल अग्रवाल ने लिखा कि अग्निवेश को भारत और उसकी संभावनाओं पर अटूट विश्वास था. वह अक्सर कहा करता था कि देश में किसी भी चीज़ की कमी नहीं है और भारत को कभी पीछे नहीं रहना चाहिए. इसी सोच से प्रेरित होकर दोनों ने मिलकर एक सपना देखा था ऐसा भारत, जहां कोई बच्चा भूखा न सोए, किसी को शिक्षा से वंचित न रहना पड़े, महिलाएं आत्मनिर्भर हों और हर युवा को सम्मानजनक रोजगार मिले.

अग्रवाल ने लिखा, “मैंने अपने बेटे से वादा किया था कि हम जो भी कमाएंगे, उसका बड़ा हिस्सा समाज को लौटाएंगे. आज, उसके जाने के बाद, मैं उस वादे को और दृढ़ता से दोहराता हूं और पहले से भी अधिक सादा जीवन जीने का संकल्प लेता हूं.”

उन्होंने कहा कि अग्निवेश भले ही अब उनके साथ नहीं है, लेकिन उसके विचार और उसका असर उन लोगों की ज़िंदगी में हमेशा जीवित रहेगा, जिन्हें उसने किसी न किसी रूप में छुआ.

व्यक्तिगत क्षति के बीच अनिल अग्रवाल ने एक बार फिर साफ किया है कि समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी और मजबूत हुई है. अपनी संपत्ति का 75 प्रतिशत से अधिक हिस्सा दान करने का उनका संकल्प अब केवल एक वादा नहीं, बल्कि बेटे की याद में लिया गया जीवन-भर का निर्णय है.

Oplus_131072

Join us on:

Leave a Comment