धमतरी…. कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर आज विकासखंड स्तरीय उड़नदस्ता दल नगरी द्वारा गढ़डोंगरी माल स्थित श्री गजराज एग्रो इंडस्ट्रीज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मिल संचालक प्रशान्त चोपड़ा की फर्म में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं।
मिल परिसर में उपलब्ध अभिलेखों के अनुसार भौतिक सत्यापन करने पर 3795.84 क्विंटल धान एवं 209 क्विंटल चावल की कमी पाई गई। उक्त अनियमितता के आधार पर कार्रवाई करते हुए मिल परिसर में संधारित 17190.40 क्विंटल धान एवं 35 क्विंटल चावल को जब्त किया गया।
मिल संचालक की अनुपस्थिति में जब्त सामग्री को मिल के मुंशी की सुपुर्दगी में सौंपते हुए राइस मिल को सील बंद करने की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में राजस्व विभाग के अनुविभागीय अधिकारी (रा.) नगरी, तहसीलदार बेलरगांव, नायब तहसीलदार, खाद्य विभाग के खाद्य निरीक्षक नगरी, सहकारिता विभाग के सहकारिता विस्तार अधिकारी तथा मंडी विभाग के उप निरीक्षक उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि धान उपार्जन एवं भंडारण में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।



