धमतरी…. शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए प्रदेश के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 06 वीं में प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह प्रवेश परीक्षा 01 मार्च 2026 (रविवार) को प्रातः 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक (02 घंटे) आयोजित होगी। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि धमतरी जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, पथर्रीडीह में उपलब्ध रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए कक्षा 05 वीं में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राएं पात्र होंगे। इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन एकलव्य विद्यालयों की आधिकारिक वेबसाइट https://eklavya.cg.nic.in/के माध्यम से कर सकते हैं।
समस्त शासकीय, अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त हाईस्कूल/उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देशित किया गया है कि वे कक्षा 06 वीं में प्रवेश हेतु आयोजित प्राक्चयन परीक्षा 2026-27 की जानकारी इच्छुक छात्र-छात्राओं तक पहुंचाएं तथा अधिक से अधिक पात्र विद्यार्थियों का ऑनलाइन पंजीयन सुनिश्चित कराने हेतु उन्हें प्रोत्साहित करें। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी एकलव्य विद्यालयों की वेबसाइट अथवा प्राचार्य, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह, नगरी से संपर्क कर सकते हैं।



