धमतरी…. उपनिदेशक भारतीय सर्वेक्षण विभाग उपकार पाठक ने कलेक्टर अबिनाश मिश्रा को जियोडेटिक एसेट मैप एवं जियोडेटिक एसेट रजिस्टर भेंट किया। यह संकलन भारतीय सर्वेक्षण विभाग द्वारा सर्वेक्षण कार्यों के लिए स्थापित हाई प्रिसिजन बेंचमार्क जीपीएस स्टेशन, सीओआरएस (CORS) स्टेशन, ग्रेविटी स्टेशन सहित अन्य महत्वपूर्ण जियोडेटिक परिसंपत्तियों पर आधारित है।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि इस जियोडेटिक डाटा के माध्यम से जिले में होने वाले सर्वेक्षण कार्यों की गुणवत्ता और सटीकता में उल्लेखनीय सुधार होगा। इससे जल संसाधन विभाग, सड़क एवं परियोजना विभाग, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों को सर्वेक्षण कार्यों में तकनीकी मजबूती मिलेगी।
इसके साथ ही धमतरी जिले के स्कूलों एवं कॉलेजों में मानचित्रण और सर्वेक्षण शिक्षा को प्रोत्साहित करने, साथ ही जिला प्रशासन में आधुनिक सर्वेक्षण तकनीकों को लागू करने के प्रयासों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। कलेक्टर ने कहा कि आधुनिक तकनीकों के उपयोग से विकास कार्यों की योजना, क्रियान्वयन और निगरानी अधिक प्रभावी ढंग से की जा सकेगी।



