प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को मिला संबल, कलेक्टर मिश्रा ने युवाओं से किया संवाद
धमतरी….. कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने मगरलोड प्रवास के दौरान क्षेत्र के युवाओं के लिए स्थापित प्रतियोगी परीक्षा लाइब्रेरी का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने लाइब्रेरी में अध्ययनरत युवाओं से आत्मीय संवाद कर उनकी शैक्षणिक गतिविधियों, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी तथा भविष्य की योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी ली।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता के लिए निरंतर अभ्यास, अनुशासित दिनचर्या, समय प्रबंधन और स्पष्ट लक्ष्य निर्धारण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने युवाओं को अपनी रुचि और क्षमता के अनुरूप प्रतियोगी परीक्षाओं का चयन कर सुनियोजित ढंग से तैयारी करने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने पुस्तकों के नियमित अध्ययन के साथ-साथ समसामयिक विषयों पर भी विशेष ध्यान देने का आग्रह किया।
लाइब्रेरी में अध्ययन कर रहे युवाओं ने कलेक्टर को बताया कि मगरलोड में लाइब्रेरी की स्थापना से न केवल नगर के विद्यार्थियों को बल्कि आसपास के ग्रामीण अंचलों से आने वाले युवाओं को भी अध्ययन के लिए एक शांत, अनुशासित एवं प्रेरणादायक वातावरण मिला है। युवाओं ने बताया कि पर्याप्त पुस्तकें, अध्ययन कक्ष तथा नियमित समय-सारणी के कारण उनकी तैयारी पहले से अधिक सुदृढ़ हुई है। इस पहल के लिए उन्होंने कलेक्टर श्री मिश्रा के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर नगर पंचायत मगरलोड के मुख्य नगर पालिका अधिकारी अशोक चौहान ने जानकारी दी कि लाइब्रेरी के सुचारु संचालन एवं व्यवस्थाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु नगर पंचायत के पार्षदगण सक्रिय रूप से सहयोग प्रदान कर रहे हैं, जिससे युवाओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर अबिनाश मिश्रा की विशेष पहल पर जिले के सभी विकासखंडों में युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लाइब्रेरियों की स्थापना की जा रही है। यह पहल जिले के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने, उनकी प्रतिभा को निखारने तथा उन्हें प्रशासनिक, तकनीकी एवं अन्य प्रतिष्ठित सेवाओं में आगे बढ़ने के लिए सशक्त मंच प्रदान कर रही है।



